25 अक्टूबर तक राशन कार्ड की ई-केवाईसी कराना अनिवार्य

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़ । सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्डधारियों के लिए ई-केवाईसी कराना अब अनिवार्य कर दिया गया है। शासन द्वारा इसके लिए अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। संचालनालय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग नवा रायपुर के निर्देशानुसार जिले में ई-केवाईसी अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है। जिले में वर्तमान में 1 लाख 18 हजार 5 सौ 16 राशनकार्ड सक्रिय हैं जिनमें पंजीकृत 4 लाख 21 हजार 6 सौ 85 सदस्यों में से अब तक 3 लाख 65 हजार 86 सदस्यों की ई-केवाईसी पूर्ण हो चुकी है जबकि 56 हजार 5 सौ 99 सदस्यों की प्रक्रिया अभी शेष है। जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शेष पात्र हितग्राहियों की ई-केवाईसी निर्धारित समय सीमा के भीतर हर हाल में पूर्ण कराई जाए। इसके लिए कोटवारों के माध्यम से ग्रामों में मुनादी तथा ग्राम पंचायतों के सहयोग से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि कोई भी पात्र हितग्राही इस प्रक्रिया से वंचित न रह जाए। अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी राशन दुकान या निर्धारित ई-केवाईसी केंद्र में जाकर शीघ्र अपनी प्रक्रिया पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि समय पर ई-केवाईसी नहीं कराने पर खाद्यान्न वितरण में बाधा आ सकती है इसलिए सभी पात्र हितग्राही निर्धारित तिथि से पूर्व अनिवार्य रूप से अपनी ई-केवाईसी करा लें।