22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

खैरागढ़. 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी अनुसार ग्राम पाण्डुका निवासी 22 वर्षीय संजय साहू ने 3 अप्रैल गुरुवार की शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। बताया जा रहा है कि युवक बहुत गरीब परिवार से था और रोजी-रोटी की तलाश में अपने घर से बाहर रहकर ट्रक चलाने का कार्य करता था। कई दिनों बाद युवक काम से घर लौटा था और घर में सबसे मिलने के बाद मां को कहा कि मैं बहुत थक गया हूं।

यह कहकर अपने कमरे में सोने चला गया लेकिन शाम को जब मां ने खाना खाने के लिये युवक को बुलाने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो उसने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला जिसके बाद उसकी मां ने खिड़की से झांक के देखा तो जवान बेटे का शव फांसी में झूलता हुआ मिला। अपने पुत्र को फांसी पर झूलता देख मन घबरा गई और इसकी सूचना उन्होंने घर के सदस्यों को दी। इसके बाद परिजनों ने तत्काल पुलिस को दूरभाष पर मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची जालबांधा पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है और आगे मामले की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version