झुरानदी में विकास की नई सौगात- विक्रांत सिंह ने किया आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। छुईखदान ब्लॉक के ग्राम झुरानदी जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने नवीन आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण और सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर ग्रामवासियों को दो बड़ी सौगात दी। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने श्री सिंह का फूलमालाओं और जयघोष के साथ भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान वातावरण उत्साह और उमंग से भरा रहा। नव निर्मित आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण फीता काटकर किया गया। श्री सिंह ने कहा कि यह भवन गांव के बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सशक्त पहल है। राज्य सरकार बच्चों के पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। ग्रामीण अंचलों में विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। भूमि पूजन के दौरान उन्होंने कहा कि सीसी रोड बनने से बरसात के दिनों में कीचड़ और आवागमन की समस्या से ग्रामीणों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर गांव सुदृढ़ आधारभूत संरचना से जुड़ सके। योजनाओं से मिल रहा लाभ विक्रांत सिंह ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना से अब गांवों का कायाकल्प हो रहा है। महिलाओं ने महतारी वंदन योजना की विशेष प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण का अवसर मिला है। कार्यक्रम में भावेश कोचर, नवनीत जैन, पुष्पा जंघेल, राजू जंघेल, लीकेश साहू, निर्मला वर्मा, विजय वर्मा, आनंद सिन्हा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Exit mobile version