20 हजार के सट्टा-पट्टी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से 11 हजार नगद बरामद

मोबाईल के माध्यम से सट्टा खेलाते थे आरोपी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नदी किनारे सट्टा लिखकर लोगों को हार-जीत का दांव खेलाने वाले दो आरोपियों को खैरागढ़ पुलिस ने धर दबोचा है. जानकारी अनुसार जिला निर्माण के बाद एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर पुलिस टीम के द्वारा लगातार जुआ-सट्टा के आरोपियों पर कार्यवाही जारी है. इसी तारतम्य में थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृृत्व में पुलिस टीम सोमवार 27 फरवरी को पेट्रोलिंग में निकली थी तभी राजफेमली पुल किनारे बरगद पेड़ के पास एवं लालपुर एनीकट के ऊपर मुक्ति धाम के पास अवैध रूप से सट्टा-पट्टी लिखकर लोगों को हार जीत का खेल खेलाने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस टीम व सायबर सेल टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी मनीष वासवानी पिता राजकुमार वासवानी उम्र 32 वर्ष निवासी शिव मंदिर रोड आंबेडकर वार्ड तथा गिरीश सिंह उर्फ बल्लू पिता स्व.रमेन्द्र सिंह उम्र 43 वर्ष निवासी वार्ड क्र.04 राजफेमली खैरागढ़ के कब्जे से 20 हजार का सट्टा पट्टी व नगदी 11,100 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट की धारा 4 (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

सट्टा लिखने मोबाईल से मिलता है कमांड

ज्ञात हो कि आज के इस आधुनिक दौर में लोगों की सुविधा के लिये बनाये गये मोबाईल का उपयोग अब सटोरिये सट्टा लिखने में कर रहे हैं और पेन-कॉपी के स्थान पर अब मोबाईल से कमांड दिया जा रहा है. सटोरियों द्वारा एक जगह कमाण्ड सेंटर बनाकर एजेंट के माध्यम से सट्टा नंबर मोबाईल से अपना कमाण्ड सेंटर में नोट करा देते है जिसके बाद मोबाईल से अपना डाटा डिलिट कर देते हैं जिससे सटोरियों तक पुलिस असानी से नहीं पहुंच पाती और सटोरिये बच निकलते हैं लेकिन एसपी अंकिता शर्मा मार्गदर्शन में सायबर सेल की टीम ने नये तरिके से सट्टा खिलाने के सिस्टम को तोड़ते हुये सटोरियों तक पहुंच ही गये और खैरागढ़ के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ में पदस्थ सउनि प्रकाश सोनी, प्रआर रतिराम साहू, आरक्षक कांता कुसरे, लक्ष्मण साहू, सायबर सेल प्रभारी टैलेश सिंह, आरक्षक सत्यनारायण साहू व जयपाल केवत्र्य की अहम भूमिका रही.

Exit mobile version