2 साल बाद भी 35 लाख का पुल निर्माण कार्य पूरा नहीं, नागरिकों हो रही परेशानी
कांग्रेसियों ने मिशन संडे में एफसीआई गोदाम से इंदिरा आवास तक बन रहे पुल का किया निरीक्षण
ठेकेदार पर लगाया निर्माण कार्य में लेटलतीफी का आरोप
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. विधायक यशोदा वर्मा के दिशा निर्देश व विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन के नेतृत्व में मिशन संडे के तहत कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रत्येक रविवार को नगर के अलग-अलग वार्डों में जाकर नगर पालिका के अधूरे निर्माण कार्यों और भ्रष्टाचार को उजागर किया जा रहा है। इसी के तहत कांग्रेसियों ने शहर के वार्ड नंबर 20 ख़म्हरिया में एफसीआई गोदाम से इंदिरा आवास तक बन रहे पुल का निरीक्षण किया। विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने बताया कि 2 साल पहले एफसीआई गोदाम से इंदिरा आवास को जोड़ने वाले पुल और सीसी रोड के निर्माण के लिये 35 लाख रु. की स्वीकृति नगर पालिका को प्राप्त हुई थी ठेकेदार को 16 लाख रु का भुगतान भी किया जा चुका है लेकिन आज 2 साल बीत जाने के बाद भी पुल का निर्माण अधूरा है, सीसी रोड का काम तो अब तक शुरू भी नहीं हुआ है जिसकी वजह से इंदिरा आवास के रहवासी जान जोखिम में डाल कर नदी पार करके अपने निवास स्थान जाने के लिये मजबूर हैं। विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने मौके पर ही सीएमओ नरेश वर्मा को फोन लगाकर समस्या से अवगत कराकर जल्द पुल का निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अरुण भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, वार्ड नंबर 20 पार्षद दिलीप लहरे, महेश यादव सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।