17 से संगीत नगरी में खैरागढ़ प्रीमियर लीग का होगा आयोजन

एनसीडब्ल्यूसी गत वर्ष की भांति करायेगी आयोजन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की पहल भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर कांग्रेस की विंग एनसीडब्लूसी के प्रदेश अध्यक्ष व जिला युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष नदीम मेमन सहित उनकी टीम के द्वारा 17 दिसंबर से रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता खैरागढ़ प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है. भारत जोड़ों नफरत छोड़ो शीर्षक से नगर के फ़तेह सिंह खेल मैदान में प्रतियोगिता का किया जायेगा.

आयोजन के संयोजक नदीम मेमन ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सितम्बर माह से जो भारत जोड़ों यात्रा निकाली है जिससे पूरे देश में उन्होंने सर्व धर्म सद्भाव व एकजुटता का संदेश देकर बेहतर माहौल बना दिया है जिससे प्रभावित होकर एनसीडब्ल्यूसी की टीम संगीत नगरी खैरागढ़ में अनेकता में एकता के मंत्र का पालन करते हुये भारत जोड़ो नफरत छोड़ो के तहत 17 दिसंबर से खैरागढ़ प्रीमियर लीग का आयोजन करा रही है. प्रतियोगिता में शहरी एवं ग्रामीण दो पुल बनाया गया है. शहरी पुल में प्रथम पुरुस्कार 1 लाख 1 हजार रुपये नगद व शील्ड तथा द्वितीय पुरुस्कार 51 हजार रुपये नगद व शील्ड रखा गया है. ग्रामीण पुल में प्रथम पुरुस्कार 61 हजार नगद व शील्ड तथा द्वितीय पुरुस्कार 31 हजार रुपये नगद व शील्ड दिया जायेगा.

नदीम ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों की टीमों के अलावा मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र सहित अन्य राज् यों की टीम भी संपर्क कर रही है. जो टीम प्रीमियर लीग में भाग लेना चाहती है उन्हें 14 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से प्रवेश लेना होगा वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम के लिये शहरी क्षेत्र का प्रवेश शुल्क 5 हजार 100 रुपये व ग्रामीण क्षेत्र का 3 हजार 500 रुपये निर्धारित किया गया है.

Exit mobile version