Advertisement
शिक्षा

17वी राष्ट्रीय गणित सम्मेलन मे पहुंचे शासकीय विद्यालय के छात्र छात्राएँ

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल भाटापारा मे 17वी राष्ट्रीय गणित सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे मुख्य अतिथि सुपर 30 के आनंद कुमार है प्रतिवर्ष देश के सामान्य परिवारों के 30 बच्चों को लेकर आई आई टी की परीक्षा की तैयारी करवाते हैं और इस कार्यक्रम में 10 से अधिक इसरो वैज्ञानिक, दिलीप भट्ट वैज्ञानिक इसरो ने अपने उद्बोधन में कहा अभी भारत में चंद्रयान 3 लांच हुआ उसमें इतनी पर्याप्त मात्रा में ईंधन बचा हुआ है कि चंद्रयान-3 को वापस फिर धरती पर लाने जैसे विषय पर शोध कर रहे हैं ज्ञात हो कि पूर्व राष्ट्रपति महामहिम एपीजे अब्दुल कलाम के साथ कई सालों तक कार्य करने का अनुभव है इसी कड़ी में डॉक्टर गौरव टेकरीवाल ने वैदिक गणित को कैसे बड़ी सहजता से हल किया जाए इस संबंध में अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी शेष अन्य विद्वानों ने अपने-अपने अनुभव से संबंधित रोचक जानकारियां दी 25 से विषय विशेषज्ञ व देश के 25 अलग-अलग राज्यों से 600 से अधिक छात्र छात्राएँ सम्मिलित हुए. जिसमें बस्तर संभाग छात्र निखिल सलाम एवं कोमेश साहू केंद्रीय विद्यालय कांकेर , रिसोर्स पर्सन के रूप मे लखन साहू भुवनेश्वर मरकाम , अशोक जंघेल , संदीप सेन , कुमारी चांदनी वर्मा तनु वर्मा तनीषा वर्मा खैरागढ़ छात्र- छात्राएं , सहभागी रहे. अभिषेक शुक्ला की ने बताया की इस प्रकार की यात्रा से बच्चों विज्ञान एवं गणित के प्रति जिज्ञासा विज्ञान से दोस्ती खेल-खेल में विज्ञान जादू टोना के राज के साथ बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण जागृत करने के लिये प्रतिवर्ष चयनित बच्चों को इस यात्रा में शामिल कर उन्हें आगे प्लेटफॉर्म प्रदान करना करते है, प्रकृति शिक्षक विज्ञान यात्रा की इस समूह को पहुंचे हुए मुख्य अतिथियों ने उनकी सराहना की और दिल्ली पब्लिक स्कूल भाटापारा के प्राचार्य योगेश पोपट ने भी शुभकामनाएं दी इस प्रकार की आयोजन से आने वाला समय में बच्चों के लिए यह मिल का पत्थर साबित होगा.

       इस आयोजन मे प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा टीम भी शासकीय विद्यालय के बच्चों के साथ सम्मिलित हुए। बच्चे इस कार्यक्रम मे न केवल प्रदर्शनी को देखे व वैज्ञानिकों से मिले व सुने वरन बच्चों ने भी अपने प्रयोग इस प्रदर्शनी में दिखाया।

     बच्चों का कहना है कि प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा के साथ इतने बड़े मंच पर पहुंचकर उनमें नए उत्साह का संचार हुआ है। ऐसे अवसर मिलते रहने पर गांव के बच्चे भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने परिवार गांव व देश का नाम रोशन कर सकेंगे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page