अपराध
16 वर्षीय युवती ने किया जहर सेवन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. समीपस्थ ग्राम कुम्ही में 16 वर्षीय युवती ने जहर का सेवन कर लिया. जानकारी अनुसार मंगलवार 4 अक्टूबर की शाम 4 बजे ग्राम कुम्ही निवासी 16 वर्षीय युवती घर में सूनेपन का फायदा उठाकर चूहा मारने की दवाई का सेवन कर ली.

घटना की जानकारी होते ही 112 से संपर्क किया गया जिसके बाद 112 की सहायता से सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक युवती बेहोश थी. बहरहाल चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है.