KCG
16 अगस्त तक बढ़ी प्रधानमंत्री फसल बीमा की तिथि

जिले के 47327 किसान करा चुके हैं बीमा
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़ . प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की तिथि बढ़ाकर 16 अगस्त कर दी गई है। छत्तीसगढ़ सरकार के अंतिम तिथि वृद्धि के प्रस्ताव पर केन्द्र सरकार के द्वारा फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि को 31 जुलाई से बढ़ाकर 16 अगस्त 2024 कर दिया गया हैं। उप संचालक कृषि राजकुमार सोलंकी ने बताया कि अब 16 अगस्त 2024 तक जिले के ऋणी एवं अऋणी किसान अपनी फसलों की बीमा करा सकते हैं। अब तक योजनांतर्गत जिले के 47327 किसानों के द्वारा 70 हजार 200 हे. कृषि फसलों का बीमा कराया गया है, जिसमें से 13491 अऋणी किसान हैं। जिले के किसान मुख्य फसल-धान सिंचित, धान असिंचित एवं अन्य फसल-मक्का, सोयाबीन, अरहर, मूंग, कोदो, कुटकी, रागी एवं उड़द का बीमा करा सकते है।