14 नग मवेशियों को कत्लखाना ले जाते चार आरोपी गिरफ्तार
मवेशियों को महाराष्ट्र कत्लखाना ले जा रहे थे आरोपी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. केसीजी जिले के 14 नग मवेशियों को महाराष्ट्र के कत्लखाना ले जाते चार आरोपियों को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार गुरूवार 23 मार्च को खैरागढ़ पुलिस को सूचना मिली कि भोरमपुर बेन्द्रीडीह नहर नाली खार से कुछ गौ तस्कर मवेशियों को महाराष्ट्र राज्य कत्ल खाना ले जा रहे हैं. सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में खैरागढ़ थाना प्रभारी राजेश देवदास के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां घेरा बंदी किया गया. कुछ देर बाद चार व्यक्ति पैदल बिना चारा पानी के कमजोर असहाय मवेशियों को लाठी डण्डा से मारते पीटते ले जा रहे थे जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम चन्दा खान पिता बहादुर खान उम्र 48 वर्ष निवासी टिमकीटोला थाना बहेला जिला बालाघाट (मप्र), राजू वर्मा पिता स्व.करण वर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी बैगाटोला थाना गातापार जिला केसीजी, धमेन्द्र कोसरे पिता खेमलाल कोसरे उम्र 19 वर्ष निवासी रगरा थाना छुईखदान व रामाधार पारधी पिता टेहलू पारधी उम्र 50 वर्ष निवासी बैगाटोला थाना गातापार जिला केसीजी का रहने वाला बताये. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 नग मवेशी कीमत लगभग 30 हजार रूपये को जप्त कर मवेशियो के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग की गई जिस पर आरोपियों ने किसी प्रकार का वैध दस्तावेज न होना लिखकर दिया वहीं आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि वे छत्तीसगढ़ राज् य से महाराष्ट्र राज् य कत्लखाने ले जा रहे थे. पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 4, 6, 10 पशु कृषक परीरक्षण अधिनियम, 11 (क) पशु कु्ररता अधिनिय के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है. उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ स्टाफ सउनि प्रकाश सोनी, प्रआर गिरीश निषाद, समुंद मंडावी, आरक्षक लक्ष्मण श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही है.