Advertisement
KCG

14 को साहू समाज के समारोह में शिरकत करेंगे सीएम, कलेक्टर-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

अनुराग शांति तुरे के साथ विनोद वर्मा

जिला निर्माण के बाद सीएम पहली बार पहुंच रहे खैरागढ़

सीएम के समक्ष होगा साहू समाज के शक्ति प्रदर्शन का परीक्षण

जिलाध्यक्ष टीलेश्वर साहू व हेमू साहू सहित पदाधिकारी जुटे

सत्यमेव न्यूज़/केसीजी. मकर संक्रांति के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला मुख्यालय खैरागढ़ में आयोजित साहू समाज के गरिमामय समारोह में शिरकत करेंगे. केसीजी नवीन जिला निर्माण के बाद पहली बार मुख्यमंत्री श्री बघेल खैरागढ़ पहुंच रहे हैं और उनके साथ प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू व कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू तथा खुज्जी विधानसभा की तेज तर्रार विधायिका छन्नी चंदू साहू सहित प्रदेश एवं जिला साहू समाज के समस्त पदाधिकारी व कर्मठ कार्यकर्ता अपनी गरिमामय उपस्थिति देंगे.

नवगठित केसीजी जिला साहू समाज द्वारा शनिवार 14 जनवरी को जिला मुख्यालय खैरागढ़ के ऐतिहासिक फतेह मैदान में सुबह 11 बजे से भव्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन के साथ ही जिला साहू समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया है जिसकी तैयारियों को लेकर बीते सप्ताह भर से साहू समाज के कर्मठ पदाधिकारी जुटे हुये है और उम्मीद की जा रही है कि खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सहित आसपास के पड़ोसी जिलों व समूचे प्रदेशभर से साहू समाज के गणमान्यजन समारोह में शिरकत करेंगे.

सीएम के आगमन पूर्व कलेक्टर-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खैरागढ़ आगमन से पूर्व कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर व एसपी अंकिता शर्मा ने तैयारियों का सूक्ष्म जायजा लिया. गौरतलब है कि जिले के दोनों वरिष्ठ अधिकारीद्वय ने सबसे पहले आयोजन स्थल फतेह मैदान पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली और सुरक्षा सहित सीएम प्रोटोकॉल के तहत तैयारियों का निरीक्षण किया वहीं फतेह मैदान के बाद दोनों अधिकारी प्रशासनिक अमले के साथ पिपरिया स्थित हेलीपैड स्थल पहुंचे, यहां भी निरीक्षण उपरांत डॉ.सोनकर व सुश्री शर्मा मातहत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर व एसपी ने न केवल प्रशासनिक अमले को अपितु साहू समाज के पदाधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिये.

आयोजन की आड़ में साहू समाज कर सकता है शक्ति प्रदर्शन

साहू समाज के भव्य आयोजन को लेकर राजनीतिक प्रेक्षकों की ओर से यह बात खुलकर सामने आ रही है कि समाज आयोजन की आड़ में अपना शक्ति प्रदर्शन कर सकता है. दरअसल बीते लगभग 18 साल से खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में ओबीसी नेतृत्व का बोलबाला रहा है और उसमें भी विधानसभा क्षेत्र में जनसंख्या व मतदाता बल को लेकर अव्वल दर्जे पर रहे लोधी समाज का नेतृत्व ही अब तक हावी रहा है, साहू समाज को कांग्रेस-भाजपा जैसे बड़े दलों में केवल संगठनात्मक जवाबदारी ही मिलती रही है लेकिन निर्वाचन क्षेत्र में प्रतिनिधित्व को लेकर साहू समाज अब तक उपेक्षित ही रहा है जबकि विधानसभा व जिला स्तर पर नेतृत्व क्षमता व जन-बल को लेकर साहू समाज लोधी समाज के समकक्ष खड़ा होता रहा है और यह बात विधानसभा सहित क्षेत्र के विभिन्न चुनावों के पूर्व उठती रही है कि साहू समाज को ओबीसी फैक्टर के बीच अब तक वाजिब मौका नहीं मिल पाया है. इसी मौके की तलाश को लेकर साहू समाज लगातार अपनी दमदार उपस्थिति सत्ता सरकार व राजनीतिक दलों के बीच दर्ज करता आया है तथा साहू समाज के उक्त आयोजन को लेकर भी राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन की चर्चा राजनीतिक गलियारों में तेज हो गई है. नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में साहू समाज का नेतृत्व करने वाले जिला अध्यक्ष टीलेश्वर साहू खुलकर इस बात को कहने से नहीं चूक रहे हैं कि खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में साहू समाज को भी नेतृत्व का अवसर राजनीतिक दलों से मिलना चाहिये.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page