135 पौवा अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
अवैध शराब को जप्त कर आरोपियों को भेजा गया जेल
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अतरिया रोड पर ग्राम संडी के पास बड़ी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा. जानकारी अनुसार शुक्रवार 16 जून को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बाजार अतरिया जाने वाली रोड में दो लोग अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं. सूचना के आधार पर खैरागढ़ पुलिस एवं सायबर सेल टीम ग्राम संडी मोड के पास नाका बंदी की थी इसी दौरान 2 व्यक्ति एक बिना नंबर के लाल एक्टीवा से आ रहे थे जिसे रूकवाकर एक्टीवा की तलाश ली गई जहां से 135 पौवा प्लेन देशी शराब कीमत 10 हजार 720 रूपये बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तब आरोपियों ने अपना नाम नितीश धुर्वे पिता स्व.बल्देव धुर्वे तथा उत्तम महिलांगे पिता राजेन्द्र दोनों निवासी ग्राम बाजार अतरिया थाना खैरागढ़ के रहने वाले बताये. आरोपियों को हिरासत में लेकर शराब रखने के संबंध में वैध लायसेंस की मांग की गई जहां आरोपियों द्वारा किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर दिया और अपना जुर्म स्वीकार किया. पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है. उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ सउनि प्रकाश सोनी, आरक्षक लक्ष्मण साहू, मणिशंकर वर्मा, प्रदीप यादव, सायबर सेल प्रभारी सउनि टैलेश सिंह, आरक्षक चन्द्रविजय सिंह, त्रिभुवन यदु, जयपाल केवत्र्य, कमलकांत साहू व सत्यनारायण साहू का सराहनीय योगदान रहा.