12 घंटे में दो मासूमों की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से नाबालिग आरोपी हिरासत में

सत्यमेव न्यूज़ के लिए संपादक अनुराग शाँति तुरे की रिपोर्ट खैरागढ़। थाना छुईखदान क्षेत्र के ग्राम झूरानदी (कोटरीछापर) में दो मासूम भाई-बहन की हत्या के मामले ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। रविवार को स्थानीय निवासी गजानंद वर्मा ने अपने बेटे करण (4 वर्ष) और बेटी राधिका उर्फ वैषाली (2 वर्ष) के अचानक लापता होने व गांव में उनके घर के पास कुंए में दोनों बच्चों की लाश मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के तुरंत बाद परिजन व पुलिस दोनों बच्चों की तलाश में जुट गए। गांव की बाड़ी में बने कुएं से बच्चों के शव मिलने पर पूरे गांव में मातम और भय का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा और जांच प्रारंभ की। पुलिस की पूछताछ और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर शक एक नाबालिग बालिका पर गया। उसे संरक्षण में लेकर पूछताछ की गई जहां नाबालिक आरोपी बालिका ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि मृतक करण उसे कई दिनों से “चोरनी” कहकर चिढ़ाता था। जिसके बाद अपमान और आक्रोश में उसने दोनों मासूमों को कुएं में धकेलकर उनकी हत्या कर दी। इस गंभीर अपराध पर पुलिस ने धारा 103(1) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत प्रकरण दर्ज किया और आरोपी नाबालिग को नियम अनुसार किशोर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है। मामले का खुलासा एडिशनल एसपी नितेश गौतम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और त्वरित कार्रवाई के चलते इस बेहद संवेदनशील मामले को मात्र 12 घंटे के भीतर सुलझा लिया। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में तीव्रता से कार्यवाही करना बच्चों की सुरक्षा और समाज के भरोसे के लिए आवश्यक है।