11 लाख चोरी के सामान के साथ सात आरोपी गिरफ्तार
ठेलकाडीह पुलिस की बड़ी कार्यवाही
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ठेलकाडीह में 10 क्विंटल लोहे का सरिया चोरी करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार बीते 14 अक्टूबर को प्रार्थी टुम्मनलाल चन्द्राकर पिता घनश्याम चन्द्राकर उम्र 31 साल निवासी ग्राम ठेलकाडीह ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 अक्टूबर की दरमियानी रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा उसके निर्माणाधिन मकान के सामने रखे कुल 10 क्विंटल लोहे का सरिया कीमत लगभग 45 हजार रूपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरीकर ले गया है. रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 379 कायम कर विवेचना में लिया गया.
विवेचना के दौरान एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं एएसपी नेहा पाण्डे व एसडीओपी एलसी मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोमल नेताम के नेतृत्व में अभियान चलाकर 18 अक्टूबर को 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें लिलेश कुमार दास उर्फ लिलेश टण्डन पिता अंकलहा दास टण्डन उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम संतोषीपारा कैम्प-2 भिलाई, देवेन्द्र यादव पिता दशरथ यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम संतोषीपारा कैम्प-2 भिलाई, योगेश कुमार निर्मलकर पिता स्व.मन्नु लाल निर्मलकर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सतोषीपारा कैम्प-2 भिलाइ, छम्मन साहू पिता परशुराम साहू उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सोनेझीरी थाना गोबरा, नवापारा जिला रायपुर हाल निवास कैम्प-2 भिलाई, शंकर लाल साय पिता चोवाराम साय उम्र 26 साल निवासी ग्राम कविराज टोलागांव थाना लालबाग, बसीर बांधे पिता ओमकार दास बांधे उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कविराज टोलागांव व ललित मण्डावी पिता नोहर मण्डावी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम अर्जूनी थाना डोंगरगांव को गिरफ्तार कर आरोपियों से पूछताछ कर मेमोरण्ड कथन लिया गया. इस दौरान आरोपियों ने कथन में जिला राजनांदगांव व केसीजी के अलग-अलग क्षेत्रों में वाहन क्र.सीजी 07 सीछी 5834 से रात्रि में जाकर चोरी करना कबूल किये हैं.
आरोपियों के कब्जे से लगभग 10 क्विंटल लोहे का छड़, 14 नग खाली कामर्शियल सिलेण्डर बड़ा साईज, 52 नग सेन्ट्रींग प्लेट बड़ा साईज तथा घटना में प्रयुक्त वाहन कुल जुमला रकम 11 लाख 63 हजार रूपये को जप्त किया गया तथा आरोपियों के विरूद्ध धारा 41 (1+4)जाफौ, 379, 411, 34 भादंवि पृथक से इस्तगासा तैयार कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है. उक्त कार्यवाही में थाना ठेलकाडीह के निरीक्षक कोमल नेताम, सउनि चैतूराम आर्य, प्रआर सुरेश सिंह राजपूत, सुरेश वर्मा, आरक्षक ब्रिजेश साहू, सुरेन्द्र सिन्हा, नेमकरण जंघेल, नरेश कुमार चन्द्रा, प्रदीप यादव एवं सायबर सेल राजनांदगांव से आरक्षक आदित्य सिंह व हेमंत साहू की सराहनीय भूमिका रही.