10, 20, 50, 100 के स्टाम्प की किल्लत से जरूरतमंद हो रहे परेशान
लंबे समय से बनी हुई है स्टाम्प की कमी की समस्या
जरूरतमंद अधिक दाम पर स्टाम्प खरीदने हो रहे मजबूर
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नवीन जिला निर्माण के बाद भी नागरिकों के लिये सुविधाएं सहज नहीं हो पा रही है, जिला मुख्यालय खैरागढ़ में ही जरूरतमंद स्टाम्प की किल्लत से परेशान हो रहे हैं. यहां कभी 10 रूपये, कभी 20 रूपये, कभी 50 रूपये तो कभी 100 रूपये के स्टाम्प की किल्लत बनी रहती है. जानकार बताते हैं कि जब से देश में ई-स्टाम्प की सुविधा को लागू किया गया है तब से नियमित रूप से बाकी स्टाम्प नहीं मिल पा रहे हैं वहीं कोरोना काल के बाद से अनवरत खैरागढ़ अंचल में कम लागत के स्टाम्प की कमी बनी हुई है जिसके कारण जरूरतमंद अधिक दाम पर स्टाम्प खरीदने मजबूर हैं वहीं 10 के स्टाम्प की जगह कभी 20 रूपये तो कभी 50 के स्टाम्प की जगह 100 रूपये का स्टाम्प नागरिकों को खरीदना पड़ रहा है साथ ही दूसरी ओर स्टाम्प की किल्लत का फायदा उठाकर कुछ लोग अधिक कीमत पर स्टाम्प की बिक्री कर कालाबाजारी कर रहे हैं लेकिन प्रशासन इस पर लगाम लगाने के बजाय परिस्थितियों का रोना रोकर पल्ला झाड़ रहा है. बात की जाये तो जिला मुख्यालय खैरागढ़ नगर सहित छुईखदान, गंडई व साल्हेवारा में स्मॉल डेनोमिनेशन के स्टाम्प पेपर की कमी बनी रहती है जिसका खामियाजा जरूरतमंद नागरिकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को भी उठानी पड़ रही है. वर्तमान में जिला मुख्यालय में रजिस्टर्ड चार स्टाम्प वेंडरों के पास केवल 10 व 100 रूपये के ही स्टाम्प मिल रहे हैं. 20, 50 आदि रूपयों के स्टाम्प पेपर की किल्लत बनी हुई है.
जिला निर्माण के चार माह बाद भी उपकोषालय से संचालित हो रहा कामकाज
खैरागढ़ को जिला बने लगभग चार माह का समय बीतने वाला है लेकिन अभी भी ट्रेजरी विभाग का समूचा कामकाज उपकोषालय से ही संचालित हो रहा है. खैरागढ़ में उपकोषालय भवन पुरानी बिल्डिंग में ही संचालित है जो इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय परिसर से लगा हुआ है. बताया जा रहा है कि आगामी 1 जनवरी से यहां जिला कोषालय का संचालन प्रारंभ हो जायेगा और यहां जिला कोषालय अधिकारी की भी नियुक्ति होगी. बहरहाल जिले में खैरागढ़ व छुईखदान में ही उपकोषालय संचालित है.
ऊपर से ही स्टाम्प की कमी बनी हुई है, आज ही राजनांदगांव से 10, 20, 50 व 100 रूपये के स्टाम्प रिलीज हुये हैं, 1 जनवरी से जिला कोषालय का भी संचालन प्रारंभ हो जायेगा.