चार साल पूरा होने पर किस बात का गौरव दिवस मना रहे कांग्रेसी- विजय शर्मा

पत्रवार्ता के माध्यम से भाजपा प्रदेश महामंत्री ने कांग्रेसियों से पूछा सवाल
कहा संगठित अपराध करने वाली सरकार मना रही है गौरव दिवस
खैरागढ़. प्रदेश में कांग्रेस सरकार के चार साल पूरा होने के बाद कांग्रेसियों द्वारा गौरव दिवस मनाया जा रहा है. कांग्रेसियों द्वारा मनाये जा रहे गौरव दिवस को लेकर भारतीय जनता पार्टी खैरागढ़ के द्वारा पत्रवार्ता का आयोजन किया गया. पत्रवार्ता के माध्यम से भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेसियों से सवाल किया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किस बात का गौरव दिवस मना रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 4 साल में 6 हजार नाबालिग बालिकाओं के साथ अनाचार हुआ है, 6 हजार से अधिक महिलाओं तथा लड़कियों का अपहरण हुआ है वहीं हत्याओं की घटना भी बढ़ते क्रम में है. क्या सरकार इस बात पर गौरव दिवस मना रही है.
कांग्रेस सरकार संगठित अपराध करने के स्वरूप में आ गई है, कस्टम मिलिंग के लिये सरकार 20 रूपये प्रति क्विंटल लेती है. प्रदेश में ईडी के छापे को लेकर कहा कि कोल परिवहन के लिये पहले ऑनलाईन प्रोसेस था लेकिन बीच में कांग्रेस सरकार ने ऑफलाईन कर दिया और माईनिंग ऑफिसर से लिखित में एनओसी लेकर पैसों की वसूली शुरू की गई. महामंत्री श्री शर्मा ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार की घोषणा पत्र में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही और 5 लाख को रोजगार देने का होर्डिंग लगाया जाता है लेकिन सदन में 20 हजार युवाओं को रोजगार देने का आंकड़ा प्रस्तुत किया जाता है. रेडी-टू-ईट का काम करने वाली महिला समूह का कर्ज माफ करने घोषणा की गई लेकिन सत्ता में आने के बाद महिला समूह से रोजगार छीन लिया गया और अब रेडी-टू-ईट को बड़ी कंपनी चला रही है.
11.5 लाख आवास की स्वीकृति केन्द्र सरकार ने दी जिसे प्रदेश सरकार ने स्वीकार नहीं किया
पत्रवार्ता के माध्यम से भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने बताया कि छग प्रदेश में 11.5 लाख आवास की स्वीकृति केन्द्र सरकार के द्वारा प्रदान की गई है लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार इसे स्वीकार नहीं कर रही है जिसके चलते गरीबों का मकान पक्का नहीं बन पा रहा है, क्या इस बात का गौरव दिवस कांग्रेसी मना रहे हैं. कांग्रेस सरकार ने कवर्धा में भगवा ध्वज का अपमान कर दंगा करवाया, आरक्षण को लेकर जिसने भी हाईकोर्ट में विरोध किया वे कांग्रेस के ही लोग थे, बीते 4 सालों में न ही किसी प्रकार की नियुक्ति हुई है न भर्ती हो रही है, क्या सरकार इस बात का गौरव दिवस मना रही है. धान खरीदी को लेकर श्री शर्मा ने कहा कि इस वर्ष केन्द्र सरकार छग की कुल धान खरीदी का 90 प्रतिशत धान खरीद रही है. बीते साल बारदाने के लिये किसानों को तरसाया गया और इस वर्ष आसानी से बारदाना उपलब्ध कराया जा रहा है क्या अब केन्द्र में मोदी सरकार नहीं है.
कांग्रेस सरकार अपने लोगों से काम नहीं करा पा रही है और लांछन मोदी सरकार पर लगाती है. बीते 4 सालों में केन्द्र सरकार ने 55 हजार करोड़ की धान खरीदी के लिये दी थी वहीं प्रदेश सरकार ने 11 हजार करोड़ दी थी. शराबबंदी को लेकर श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने शराबबंदी की घोषणा की और महिलाओं को आश्वासन दिलाने गंगाजल हाथ में लिया लेकिन कोरोना काल में सरकार ने घर-घर शराब की होम डिलीवरी कराई जबकि उस समय घर-घर वैक्सीन पहुंचाया जाना था. इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, पार्षद विनय देवांगन, शहर मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष विकेश गुप्ता, आयश सिंह, आलोक श्रीवास, शशांक ताम्रकार, विनय चोपड़ा सहित भाजपाई मौजूद रहे.