10 वीं बोर्ड टॉपर यामिनी का विधायक ने किया सम्मान

स्मृति चिन्ह एवं आशीर्वाद देकर दी बधाई

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई अंतर्गत इतवारी बाजार खैरागढ़ में छात्रा कु.यामिनी निषाद जो दसवीं कक्षा में 97.16% प्राप्त कर खैरागढ़-छुईखदान- गंडई जिला में प्रथम रैंक (स्थान) हासिल किया। खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने यामिनी निषाद को व परिजनों से मुलाकात कर मोमेंटो से सम्मानित किया व बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्रा की भविष्य में हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं आगे की बेहतर शिक्षा के लिए प्रेरित किया। विधायक ने 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और जिनके अंक कम आए उन्हें पुनः परीक्षा की तैयारी करते हुए आने वाले समय पर कड़ी मेहनत करने प्रोत्साहित किया। विधायक ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावको सहित गुरुजनों को बधाई दी और कहा कि आप सभी छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं खैरा.छुई.गंडई जिले का स्वर्णिम भविष्य है ऐसे ही परिश्रम लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हो यही कामना है। अपेक्षा अनुरूप परिणाम नहीं आने वाले छात्रों को हतोत्साहित नही होने और भविष्य में दुगुने जोश से आगे कड़ी मेहनत करने की सलाह देते हुए कहा कि प्रयत्नों से सफलता अवश्य मिलेगी।