Advertisement
KCG

अतिक्रमण हटाकर 1.50 करोड़ की लागत से ईतवारी बाजार में होगा 50 से अधिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण

निर्माण से धरमपुरा-धमधा मार्ग भी हो जायेगा चौड़ा

सडक़ किनारे अतिक्रमण से यातायात में हो रही थी असुविधा

कलेक्टर ने गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य करने दिया निर्देश

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद द्वारा ईतवारी बाजार में कॉम्प्लेक्स निर्माण का कार्य शुरू किया गया है. सीएमओ सूरज सिदार ने बताया कि अधोसंरचना मद से 1.50 करोड़ की लागत से कुल 50 दुकानों का निर्माण ईतवारी बाजार में किया जाना है. इनमें से लगभग 20 दुकानों में पुराने कब्जाधारियों को विस्थापित किया जायेगा जिसके पश्चात शेष अन्य कॉम्प्लेक्स को नियमानुसार खुली नीलामी के माध्यम से दी जायेगी. निर्माण कार्य को लेकर कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर ने ठेकेदार सहित अधिकारियों को गुणवत्तायुक्त निर्माण किये जाने निर्देश दिया है. बता दे कि ईतवारी बाजार आमनेर व पिपरिया नदी के बीच बसा हुआ है जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आता है.

अधिक बारिश होने के बाद यहां पानी का जमाव शुरू हो जाता है जिससे इन दुकानदारों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब पक्का दुकान निर्माण होने के बाद दुकानदारों को बारिश के दिनों बाढ़ की समस्या नहीं होगी. ईतवारी बाजार तिराहे में संचालित दुकानदारों के द्वारा सडक़ पर बढ़ाकर दुकान लगाने से मार्ग सकरा हो रहा था जिससे आवागमन में भी परेशानियां होती थी, इस मार्ग से बड़ी गाडिय़ों की आवाजाही रोजाना बनी रहती है ऐसे में सकरा मार्ग होने के कारण यहां ट्रैफिक जाम की स्थिति भी निर्मित हो रही थी लेकिन अब कॉम्प्लेक्स निर्माण के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि दुकानदारों के द्वारा कॉम्प्लेक्स के भीतर ही दुकान का संचालन किया जायेगा जिससे तिराहे में आवागमन बाधित नहीं होगा और सुचारू रूप से जारी रहेगा.

अतिक्रमण हटाने जुटी पालिका की टीम

नगर के धरमपुरा से धमधा व्हाया बाजार अतरिया स्टेट हाईवे पर ईतवारी बाजार में बेतरतीब अतिक्रमण के कारण न केवल नगर के सबसे बड़े व्यवसायिक इलाके ईतवारी बाजार की खूबसूरती बिगड़ गई थी बल्कि सडक़ किनारे बेजा कब्जा के कारण यह मार्ग सकरा भी हो गया था. बीते लगभग 15 वर्षों से ईतवारी बाजार तिराहे में अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होने के साथ ही दुर्घटनाएं भी घट रही थी, पूर्व में भी अतिक्रमण हटाने अभियान चलाया गया था लेकिन कुछ दिनों बाद ही फिर से इस इलाके में स्थिति जस की तस हो जाती थी. नगर पालिका में कांग्रेस के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष निर्वाचन के बाद पालिका प्रशासन ने इस दिशा में सीएमओ सूरज सिदार की अगुवाई में उक्त समस्या के समाधान के लिये मेहनत की और अब बरसों पुरानी समस्या हल होने को है.

ईतवारी बाजार के तिराहे में अतिक्रमण के कारण कई समस्याएं व्याप्त थी, स्थानीय नागरिकों, पार्षद व पालिका प्रशासन के समन्वय से यह क्षेत्र अब बेहतर हो पायेगा तथा नगर के उक्त महती व्यवसायिक इलाके को अतिक्रमण मुक्ति के साथ ही आने वाले दिनों में सौंदर्यीकरण से और बेहतर बनाने की कोशिश होगी.
शैलेन्द्र वर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् खैरागढ़

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page