1 हफ्ते के भीतर नगर में GST की दूसरी रेड: दाऊचौरा स्थित छत्तीसगढ़ हार्डवेयर में GST का छापा

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. सोमवार की सुबह नगर के दाऊचौरा स्थित छत्तीसगढ़ हार्डवेयर में जीएसटी की 9 से 10 सदस्यीय टीम ने दबिश दी। बताया जा रहा है कि उक्त हार्डवेयर दुकान में टैक्स चोरी के साथ-साथ गड़बड़ी की आशंका है लिहाजा टीम ने दुकान के सभी दस्तावेज, कंप्यूटर, हिसाब किताब की डायरी खंगाली इसके अलावा देर रात चली छान बीन में बिक्री से जुड़े बिल, वाउचर, और डिजिटल डेटा की गहन पड़ताल की।
लिस्ट में नगर के कई और व्यापारियों के भी हो सकते है नाम
बता दें कि शनिवार को ही GST की टीम ने शहर के बख्शी मार्ग स्थित हरिसंस हार्डवेयर में छापा मारा था और हफ्त भर के भीतर दूसरी रेड से शहर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों की लिस्ट में शहर के कई और दिग्गजों के नाम हो सकते है।
क्लोजिंग मंथ, इसलिए जीएसटी की कार्रवाई तेज
वित्तीय वर्ष 2024-25 का यह आखिरी महीना है। ऐसे में टैक्स चोरी और भुगतान नहीं करने वाले कारोबारियों के संस्थानों पर GST की कार्रवाई तेज हो गई है। टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों की लिस्ट बनाकर टीम रोज नए-नए जगहों पर रेड मार रही है, ताकि टैक्स चोरी रोकी जा सके।