होली से पहले शराब बिक्री करते तीन आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. होली त्यौहार के एक दिन पहले ठेलकाडीह थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार मंगलववार 7 मार्च को एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश एवं एएसपी नेहा पाण्डे व एसडीओपी एलसी मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ठेलकाडीह डीराम वर्मा उपनिरीक्षक के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर अवैध रूप से शराब बिक्री करने ग्राहक तलाशने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने आरोपी प्रकाश वर्मा निवासी नागलदाह के कब्जे से 3 बोतल गोवा स्पेशल कीमत 1200 एवं बिक्री रकम 200 रू, धर्मेन्द्र बंजारे निवासी विचारपुर के कब्जे से 4 बोतल गोवा स्पेशल शराब कीमत 1600 रूपये बिक्री रकम 200 रू. व गजेन्द्र सिन्हा निवासी सिंगारपुर के कब्जे से 2 बोतल गोवा स्पेशल शराब कीमत 800 रूपये बिक्री रकम 180 रू. को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) (ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. उक्त कार्यवाही में सउनि हिम्मत यादव, प्रआर नरेश वर्मा, सुरेश वर्मा, नेमकरण जंघेल, संतोष पाटले, आरक्षक टीकाराम साहू, प्रदीप यादव, नरेश कुमार चन्द्रा व मआर बृजकुमारी नेताम की सराहनीय भूमिका रही.