होली से पहले पुलिस कर रही शराबियों की परेड, 14 शराबी वाहन चलाकों पर हुई कार्यवाही
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जप्त किये गये आरोपियों के वाहन
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. होली त्यौहार में शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों साथ ही तीन सवारी, रफ ड्राइविंग, मोडिफाइड साइलेंसर वाले वाहन चलाते पाए जाने वाले व यातायात नियमों का पालन नहीं करने से सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु और गंभीर चोट एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम करने एसपी श्री बंसल ने जिले के सभी थानों एवं यातायात शाखा को निर्देश दिया जिसके बाद जिले के सभी थाना-चौकी के प्रभारियों के नेतृत्व मे अपने-अपने थाना क्षेत्र में चेकिंग पॉइंट लगाकर मोटर व्हीकल एक्ट की अनवरत कार्रवाई की गई हैं. जिले में कुल 14 व्यक्तियों को शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने से उनके विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही किया गया. जिसे माननीय न्यायालय खैरागढ़ में पेश किया जाएगा तत्पश्चात उनके लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही भी की जाएगी.