हैवी व्हीकल बेलन से टकरा कर मोटर साइकिल के परखच्चे उड़े, दो घायलों में एक रिफर

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. हैवी व्हीकल बेलन से टकरा कर मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गये, इस खतरनाक सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हुये है जिसमें एक युवक को बेहद गंभीर अवस्था में रिफर किया गया है।
दुर्घटना छुईखदान के पास भूलाटोला गांव के पास हुई है।

दुर्घटना को लेकर प्राप्त जानकारी अनुसार खैरागढ़ से कवर्धा स्टेट हाईवे में भूलाटोला के पास रोड में सड़क निर्माण में उपयोग की जाने वाली हैवी व्हीकल बेलन लापरवाही पूर्वक खड़ी थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम खैरागढ़ से छुईखदान की ओर जा रही बेलन के खराब हो जाने के कारण बिना किसी सुरक्षा उपाय के बेलन के वाहन चालक ने पेड़ की कुछ ड़ालियां तोड़कर बेलन में लगा दी और बेलन बीच रास्ते में खड़ी कर चला गया। इसके बाद विपरीत दिशा से आ रहे मोटर साइकिल सवार दो युवक अंधेरे में खड़ी बेलन को देख नहीं पाए और तेज गति से सीधे बेलन में जा घुसे। इस हादसे में मोटर साइकिल चकनाचूर हो गया और इसके परखच्चे उड़ने के बाद मोटर साइकिल का पहिया टूट कर अलग हो गया वहीं हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोटे आई हैं जिसमें से एक युवक को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है और दूसरे घायल युवक का उपचार छुईखदान में चल रहा है। घायलों का नाम और पता अभी अज्ञात है वहीं बेलन के चालक व उसके मालिक का नाम भी सार्वजनिक नहीं हो पाया है।

Exit mobile version