हेमचंद विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में खैरागढ़ महाविद्यालय का दबदबा


महाविद्यालय के छः विद्यार्थी प्रावीण्य सूची में शामिल
स्नातकोत्तर हिंदी विभाग की छात्रा लकेश्वरी वर्मा प्रथम स्थान पर
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के प्रावीण्य सूची में रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ का इस साल भी दबदबा रहा। विश्वविद्यालय की वर्ष 2024-25 की एमए हिंदी प्रावीण्य सूची में महाविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग की छात्रा लकेश्वरी वर्मा प्रथम स्थान पर रही। इसी तरह एमएससी जंतु विज्ञान की प्रावीण्य सूची में स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग के चार छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी जिसमें खुशबू जंघेल, दीपेश वर्मा, प्रिया रात्रे व दामिनी बसोने ने क्रमशः द्वितीय, तृतीय, नौंवा एवं दसवाँ स्थान प्राप्त कर खैरागढ़ महाविद्यालय का परचम लहराया है। इसके अलावा समाजशास्त्र स्नातकोत्तर विभाग की छात्रा नुकेश्वरी ने प्रावीण्य सूची में पांचवाँ स्थान हासिल किया है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी 2022-23 के जंतु विज्ञान की प्रावीण्य सूची में अश्वनी वर्मा, प्रिया चंदेल, खेमीन वर्मा, लिकेश्वरी मांडले, अजीत साहू व भोजकुमारी वर्मा तथा एमए हिंदी में होम कुमारी कंवर, मनीषा राजपूत एवं पायल चंद्रवंशी ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाया था। छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ओपी गुप्ता के साथ डॉ.जितेंद्र कुमार साखरे, प्रो.सुरेश कुमार आडवाणी, प्रो.यशपाल जंघेल, प्रो.सतीश महला, प्रो.भबीता मंडावी, प्रो.मनीषा नायक, प्रो.मोनिका जत्ती, डॉ.उमेंद चंदेल, डॉ.परमेश्वरी टांडिया, खेमपाल, निशा दुबे, अश्वनी वर्मा, विजेंद्र वर्मा, धरमपाल वर्मा व होमन साहू सहित महाविद्यालय के समस्त सदस्यों ने प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई देते हुये शुभकामनाएं प्रेषित की है।