हितग्राहियों को समय पर नहीं मिल रहा राशन, कलेक्टर से हुई शिकायत

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के वार्ड क्र.09 ईतवारी बाजार व वार्ड क्र.12 अमलीपारा में संचालित राशन दुकान के हितग्राहियों को समय पर राशन नहीं मिलने से परेशान होकर हितग्राहियों को कलेक्ट्रेट पहुंचकर राशन दुकान संचालक की शिकायत की है. कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर वार्ड क्र.09, 11, 12 व 13 के हितग्राहियों ने बताया है कि नगर के ईतवारी बाजार व अमलीपारा वार्ड में संचालित सरकारी राशन दुकान का संचालन अमलीपारा निवासी नंदकुमार चंद्राकर द्वारा किया जाता है. उक्त दोनों राशन दुकान में अमलीपारा, धनेली, सोनेसरार, बरेठपारा, किल्लापारा, ईतवारी बाजार, शिव मंदिर व तुरकारीपारा के निवासियों को राशन वितरण किया जाता है लेकिन दोनों राशन दुकान के हितग्राहियों को समय पर राशन नहीं मिलने से हितग्राही परेशान हैं. वार्डवासियों ने बताया कि सप्ताह में तीन दिन ही राशन दुकान खोला जाता है वह भी केवल 3 से 4 घंटे के लिये, जिसके बाद दुकान को बंद कर दिया जाता है. लगभग आधा दर्जन वार्ड के निवासियों को राशन वितरण करने के लिये सप्ताह में केवल तीन दिन राशन दुकान खोले जाने से अधिकतर हितग्राहियों को समय पर राशन नहीं मिल पाता वहीं माह बीत जाने पर उनका राशन लेप्स हो जाता है जिसके चलते कई हितग्राही राशन से वंचित हो जाते हैं और उनके समक्ष राशन की समस्या उत्पन्न हो जाती है. राशन दुकान संचालक के इस लापरवाही से खासकर वृद्धजनों को अधिक परेशानी होती है. परेशान हितग्राहियों को कलेक्टर से मांग की है कि हितग्राहियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये प्रतिदिन नियमित रूप से राशन दुकान संचालित करने तथा हितग्राहियों को समय पर राशन उपलब्ध कराने राशन दुकान संचालक को आदेश दिया जाये जिससे हितग्राहियों को परेशानी न हो.

Exit mobile version