Advertisement
KCG

हिट एंड रन कानून का असर नियमित खेप नहीं पहुंचने से खैरागढ़ में गैस सिलेंडर की नियमित सप्लाई बाधित

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़ में घरेलू एवं व्यवसायिक गैस सिलेंडर की किल्लत हो रही हैं. बताया जा रहा है कि डिपो से नियमित वाहनों में होने वाली गैस सिलेंडर की सप्लाई बाधित हुई है. इसके लिए हिट एंड रन कानून का विवाद सामने आया हैं. खबर है कि लगभग पखवाड़े भर से वाहन नियमित रूप से खैरागढ़ में नहीं पहुंच रहे हैं जिसके कारण उपभोक्ताओं को घरेलू एवं व्यावसायिक गैस सिलेंडर की सप्लाई नहीं हो पा रही है. खैरागढ़ में इंडेन गैस की सप्लाई होती है. जानकार बताते हैं कि हिट एंड रन कानून की अड़चनों के बाद ड्राइवर संघ की हड़ताल फिर सरकार और प्रशासन का इस कानून के लागू होने को लेकर अलग-अलग बयान बाजी के बाद कई तरह की दिक्कत है सामने आई है. खासतौर पर गैस सिलेंडर की सप्लाई को लेकर नियमित खेप खैरागढ़ नहीं पहुंच पा रही थी.

खैरागढ़ में इंडेन गैस के 3000 से अधिक गैस उपभोक्ता हैं. जो नियमित रूप से गैस सिलेंडर की रिफलिंग कराते हैं वहीं वही खैरागढ़ के ग्रामीण इलाके में 4000 से अधिक उपभोक्ता इंडेन एजेंसी से जुड़े हुए हैं. बड़ी तादाद में उपभोक्ताओं होने के कारण गैस सिलेंडर की सप्लाई में दिक्कतें आ रही हैं. मामले को लेकर जिला प्रशासन ने हिट एंड रन कानून के बाद उपजे विवाद व विरोध को लेकर व्यवस्था सुचारू रहने की बात कही थी पर ऐसा हो नहीं पाया. इंडेन गैस एजेंसी के संचालक अतुल वासनिक का कहना है कि कंपनी से ही नियमित वाहन नहीं आ रहे हैं जिसके कारण गैस सिलेंडर की पर्याप्त आपूर्ति में कुछ समस्याएं आई हैं. इसकी जानकारी जिला प्रशासन सहित रायपुर स्थित कंपनी के अधिकारियों को नियमित रूप से दी जा रही है. एक-दो दिन में नियमित वाहन सेवा उपलब्ध हो जाने के बाद गैस सिलेंडर की खैरागढ़ में पर्याप्त उपलब्धता हो जाएगी.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page