हार्वेस्टर से टकरा कर पुलिस जवान हुआ बुरी तरह जख़्मी
लांजी-पांडादाह मार्ग पर घटी दुर्घटना
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. फसल कटाई के लिए जिले की सड़कों पर बेधड़क दौड़ रहे हैवी व्हीकल हार्वेस्टर की चपेट में आने से पुलिस का एक जवान हुआ बुरी तरह जख़्मी हो गया।
घटना लांजी-पांडादाह मार्ग पर घटी जब आरक्षक सोमनाथ पिता किशोर दास टांड़ेकर उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम पांडादाह पुलिस लाइन राजनंदगांव से वापस अपने घर गृहग्राम पांडादाह जा रहा था तभी लांजी अंतरराज्यीय मार्ग पर ग्राम पांडादाह से पहले झोराझोरी के पास अपने डिस्कवर बाईक क्र. सीजी 08 आर 9972 सहित हार्वेस्टर से जा टकराया। उक्त सड़क दुर्घटना में 38 वर्षीय आरक्षक सोमनाथ बुरी तरह जख़्मी हो गया। पुलिस जवान के बाएं पैर व दाएं हाथ में गंभीर चोट लगी है और दुर्घटना में जवान की डिस्कवर मोटर साइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद पुलिस जवान को सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर कर दिया है। ज्ञात हो कि जिले में सरपट दौड़ रहे हैवी व्हीकल वाहनों की चपेट में आने से आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं, 3 दिन पहले ही राजनंदगांव स्टेट हाईवे पर ग्राम सिंगारपुर में हैवी व्हीकल ट्रक की चपेट में आने से खैरागढ़ एसपी के वाहन चालक की दर्दनाक मौत हो गई थी। खैरागढ़ जिले में बदल ट्रैफिक व्यवस्था और नियमों की अनदेखी के कारण अब आम लोगों के साथ ही पुलिस के जवान भी दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। उम्मीद है लगातार घट रही सड़क दुर्घटनाओं के बाद प्रशासन इस दिशा में कोई सार्थक और ठोस कदम उठाएगा।