हाथ भट्टी से महुआ शराब बनाते आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब परिवहन करने व कच्ची शराब निर्मित करने वालो पर करवाई कर रही हैं. आबकारी विभाग को मंगलवार को सूचना मिली की तेलीटोला निवासी दिलीप यादव पिता लखन यादव उम्र 53 वर्ष के अपने घर में हाथ भट्ठी में महुआ फूल से निर्मित कच्ची शराब निर्माण किया जा रहा हैं. आबकारी विभाग की टीम बनाकर रेड कारवाई किया तो आरोपी के पास 20 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब और 1 चढ़ी भट्टी जप्त कर आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विजयेंद्र कुमार, आरक्षक शिवप्रसाद यादव, वाहन चालक मोखन सिन्हा की सहारनीय भूमिका रही.

Exit mobile version