Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

हल्का पटवारी पर लगा शासकीय राजस्व अभिलेख से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़ . हल्का पटवारी पर राजस्व अभिलेख मे छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगा हैं। यह आरोप लगाते हुए खैरागढ़ ब्लाक के हरदी गॉव के ग्रामीण लिनेश्वर पिता प्रेमसुख वर्मा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीण लिनेश्वर वर्मा ने बताया कि उनके दादा परसराम वर्मा ने लगभग पचास साल पहले पन्नालाल पिता घेवरचंद ओसवाल से खसरा नंबर 145 का एक एकड़ टुकड़ा जमीन खरीदा था। मौके पर जमीन दो जगहो पर है जिसमे एक 56 डिसमिल और दूसरी जगह पर 44 डिसमिल है जहॉ वो काबिज है और खेतीबाड़ी करते आ रहा है। लिनेश्वर ने बताया कि उक्त जमीन का रिनंबरिंग वर्तमान मे 214/2 रकबा 0.405 है। दो जगहो पर बंटी जमीन मे वही काबिज है लेकिन मौके पर राजस्व अभिलेख मे नक्शा कम बता रहा है। लिनेश्वर ने कहा कि हल्का पटवारी ने पूर्वाग्रह के कारण उक्त जमीन का नजरी नक्शा नही बनाया है और राजस्व अभिलेख मे छेड़छाड़ कर उक्त वादग्रस्त जमीन को हरिप्रसाद पिता सखाराम के नाम पर दर्ज कर दिया गया है। ग्रामीण लिनेश्वर वर्मा ने कहा कि वर्तमान मे मौजूद उक्त राजस्व अभिलेख अनुसार उसके उपर हल्का पटवारी द्वारा बलपूर्वक जमीन पर कब्जा साबित करने का प्रयास किया जा रहा है। हल्का पटवारी द्वारा उसे जमीन से बेदखल करने राजस्व अभिलेख मे छेड़छाड़ किया गया है। संबंध मे लिनेश्वर ने पुराने दस्तावेजो की प्रतिलिपि संलग्र कर हल्का पटवारी पर कारवाई की मांग की है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page