आजादी का अमृत महोत्सव के तहत घर-घर लहराया तिरंगा
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 75वाँ स्वाधीनता दिवस हर्षोल् लासपूर्वक मनाया गया. अमृत महोत्सव के तहत नगर सहित समूचे अंचल में घर-घर तिरंगा लहराते नजर आया. आजादी की खुशहाली मनाते हुये इस दौरान जगह-जगह ध्वजारोहण भी किया गया. नगर के फतेह मैदान व जनपद पंचायत में जनपद अध्यक्ष लीला प्रकाश मंडावी, नगर पालिका तथा अंबेडकर चौक में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, एसडीएम कार्यालय में ओएसडी डॉ.जगदीश सोनकर के साथ एसडीएम टीपी साहू, एसडीओपी कार्यालय में एसडीओपी दिनेश सिन्हा, लोक निर्माण विभाग में कार्यपालन अभियंता एके चौहान, लोनिवि एसडीओ कार्यालय में एसडीओ रितु खरे, विवि परिसर में कुलपति पद्मश्री ममता चंद्राकर, न्यायालय परिसर में न्यायाधीश विवेक गर्ग, तहसील कार्यालय में तहसीलदार प्रीतम साहू, वनमंडल कार्यालय में डीएफओ दिलराज प्रभाकर, विद्युत मंडल कार्यालय में कार्यपालन यंत्री छगन शर्मा, जल संसाधन में एसडीओ निलेश रामटेके, वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय में रेंजर व्हीएन दुबे, थाना परिसर में ओएसडी अंकिता शर्मा के साथ टीआई नीलेश पांडेय, पालिटेक्रीक कालेज में प्राचार्य डॉ.वर्षा चौरसिया, जिला सहकारी बैंक में प्रबंधक गीतिका सिंह, सिविल अस्पताल में बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन, बीईओ कार्यालय में महेश भुआर्य, रश्मिदेवी शासकीय कालेज में प्राचार्य डीके बेलेन्द्र, बख्शी स्कूल में प्राचार्य आरएल वर्मा, कन्या शाला में प्राचार्य साधना अग्रवाल, पीएचई में एसडीओ टीए खान, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में जीपी लारिया ने ध्वजारोहण किया. इसी तरह अन्य स्कूलों में संस्था प्रमुखों एवं अन्य चौराहों व मोहल्लों में वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवियों ने ध्वजारोहण किया.