हनुमान जन्मोत्सव पर आज शनि मंदिर प्रांगण में होगा हवन-पूजन

महाप्रसादी का भी होगा वितरण
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर मुड़पार धरमपुरा के शनि मंदिर प्रांगण में भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन आगामी 12 अप्रैल, शनिवार को दोपहर 4 बजे से शुरू होगा, जिसमें हवन-पूजन एवं महाप्रसादी वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर समिति के संरक्षक गणेश राम सिन्हा ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धा और भक्ति के साथ विशेष आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने नगरवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस पावन आयोजन में सहभागी बनें और धर्मलाभ प्राप्त करें।उन्होंने बताया कि हवन-पूजन के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंदिर समिति के सदस्य एवं भक्तजन तैयारियों में जुटे हुए हैं। श्रद्धालुजन इस अवसर पर मंदिर पहुंचकर भगवान हनुमान के चरणों में अपनी भक्ति अर्पित करें और समृद्धि, शांति एवं मंगल की कामना करें। मंदिर समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचने की अपील की है ताकि आयोजन को विधिवत एवं सुसंगठित रूप से सम्पन्न किया जा सके।