सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने खैरागढ़ में महंगाई भत्ते की मांग पर हड़ताल करने बैठे कर्मचारियों के बीच उपस्थित होकर उन्हें अपना समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हड़ताल में रहने से सत्ताधारी नेताओं को भले ही कोई फर्क नहीं पड़ रहा है लेकिन आम जनता को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कर्मचारियों के 34 फीसदी महंगाई भत्ते को विक्रांत ने जायज मांग बताते हुये कहा कि मध्यप्रदेश सहित अन्य राज् यों में 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू ने कहा कि राज् य सरकार को 34 फीसदी महंगाई भत्ते की घोषणा तत्काल कर देनी चाहिये. मंडल भाजपा अध्यक्ष अनिल अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिवक्ता तीरथ चंदेल ने भी सभा को संबोधित किया. इस दौरान पार्षद चंद्रशेखर यादव, अजय जैन, रूपेश रजक, पार्षद प्रतिनिधि विकेश गुप्ता, भाजपा नेता प्रकाश सिंह, सूर्यदमन सिंह, महेश गिरी, आयश सिंह, मंजीत सिंह, निकेश सिंह सहित कर्मचारी फेडरेशन के सदस्यगण उपस्थित थे.