स्व.देवव्रत सिंह की स्मृति में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह की हुई शुरुआत

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़़. दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह की स्मृति में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह की शुरूआत रविवार 16 अक्टूबर की गई. सर्वप्रथम शाम 4 बजे से लोक निर्माण विभाग के समीप स्थित हनुमान मंदिर से भजन कीर्तन के साथ महिलाएं कलश यात्रा लेकर निकाली जिसमें सबसे पहली पंक्ति पर लाल अशोक सिंह ने अपने हाथों में ठाकुर देव को उठाये वहीं सी.देवी सिंह ने अपने सिर पर श्रीमद् भागवत कथा को रखकर कलश यात्रा के साथ निकली जिनके साथ कथा व्यास भूपत नारायण शुक्ला रहे.

इस दौरान दिवंगत श्री सिंह के चचेरे भाई भवानी बहादुर सिंह, पुत्री शताक्षी देवी सिंह व पुत्र आर्यव्रत सिंह सहित अपने सिर पर कलश लिये राजपरिवार की स्त्रियां सम्मिलित हुई जिनमें श्रीमती नीता सिंह गहरवार, श्रीमती आर्या सिंह, श्रीमती पूजा सिंह, श्रीमती नीलू सिंह, श्रीमती नियोगिता सिंह, श्रीमती दिपाली सिंह, श्रीमती सरिता सिंह, श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती रोशनी सिंह कलशयात्रा में सहभागी बनीं. कलशयात्रा कथा स्थल रानी रश्मि देवी नगर पहुंची जहां कथा व्यास भूपत नारायण शुक्ला ने भागवत कथा की पूजा अर्चना दिवंगत श्री सिंह की बड़ी बहन उज् जवला देवी सिंह, पद्मादेवी सिंह, भवानी बहादुर सिंह, सी.देवी सिंह, शताक्षी देवी सिंह, आर्यव्रत सिंह से करवाई तदोपरांत प्रथम दिवस का श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा गौकर्ण प्रतिष्ठा से शुरू हुई जो रात्रि 8 बजे तक अनवरत चलती रही.

Exit mobile version