स्वयं और समाज के लिये योग थीम पर केन्द्रीय विद्यालय खैरागढ़ में हुआ योग दिवस का आयोजन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. विद्यालय के बच्चों ने इस वर्ष के थीम स्वयं और समाज के लिये योग पर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार विश्व योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया। सर्वप्रथम पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय खैरागढ़ के प्रभारी प्राचार्य अंजय कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी विद्यार्थियों और शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वागत किया। स्वागत भाषण में प्राचार्य ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुये बताया कि आधुनिक भागम-भाग और तनावपूर्ण दिनचर्या में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिये योग को नियमित रूप से किया जाना चाहिए। यौगिक क्रियाएँ हमारे शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करती हैं। इसके बाद विद्यालय के योग प्रशिक्षक दीनदयाल वर्मा के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा योग पिरामिड और विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार सामूहिक योग किया गया। जिसमें 215 बच्चों और 34 स्टॉफ सहित कुल 249 लोगों ने प्रतिभागी बन योगाभ्यास किया। इस अवसर पर आसन, प्राणायाम और ध्यान की विभिन्न क्रियाओं के 1 घंटे के प्रोटोकॉल में योग का पूरा पैकेज समाहित किया गया। इस दौरान संस्था के छात्रों ने पूरे मनोयाग से योगासन की क्रियाओं को पूर्ण किया।

Exit mobile version