साड़ी, श्रीफल व मिठाई बाँटकर मनाई खुशियां
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के वार्ड क्र.09 ईतवारी बाजार के पार्षद व स्वास्थ्य विभाग के सभापति दीपक देवांगन ने अपने वार्ड में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों का सम्मान कर दीपावली का पर्व मनाया. सर्वप्रथम नपा सभापति दीपक देवांगन ने महिला कर्मियों को दीपावली की बधाई दी और स्वच् छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर प्रोत्साहित करते हुये उन्हें साड़ी, श्रीफल व मिठाई बांटकर उनका सम्मान किया.
इस दौरान श्री देवांगन ने सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि स्वच् छता दीदियों ने अपनी लगन और मेहनत से स्वावलंबन की एक नई मिसाल कायम की है जिसका परिणाम है कि उन्हें गोबर से निर्मित खाद के विक्रय के बदले में मिलने वाले लाभांश की राशि शासन द्वारा प्रदान की जा रही है. श्री देवांगन ने कहा कि इनका सम्मान कर मुझे बहुत खुशी हो रही है और छत्तीसगढ़ सरकार की स्वच्छता कर्मियों के हित में यह सराहनीय पहल महिला समूहों के आत्मबल को बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करने में मददगार साबित होगी.