गांधी भजन, कथक नृत्य(पश्चाताप) व नुक्कड़ नाटक की दी गई प्रस्तुति
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर 1 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा, एसपी श्री त्रिलोक बंसल तथा कुलसचिव एवं अपर कलेक्टर श्री प्रेम कुमार पटेल उपस्थित थे। कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम संगीत संकाय के छात्र–छात्राओं द्वारा गांधी जी से संबंधित भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात नृत्य संकाय(कथक विभाग) द्वारा “पश्चाताप” की प्रस्तुति दी गई। पश्चाताप थीम वर्तमान समय में मैली होती जा रही गंगा नदी को संरक्षित करने के संबंध में था। अंतिम प्रस्तुति के रूप में विश्वविद्यालय के छात्र–छात्राओं द्वारा सार्वजनिक स्थानों के अलावा अपने घर के आसपास कचरा नहीं फैलाने तथा कचरे का सही तरीके से निदान को लेकर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात सभी के द्वारा स्वच्छता शपथ लिया गया।
छात्रों द्वारा बनाए गए आकर्षक रंगोली एवं वेस्ट टू आर्ट का अतिथियों ने किया निरीक्षण
कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात अतिथि के रुप में उपस्थित कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा, एसपी श्री त्रिलोक बंसल तथा कुलसचिव एवं अपर कलेक्टर श्री प्रेम कुमार पटेल ने विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा स्वच्छता थीम को लेकर बनाई गई रंगोलियों का निरीक्षण किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा कैंपस परिसर में बनाए गए विभिन्न वेस्ट टू आर्ट कलाकृतियां भी आकर्षण का केंद्र रहा जिसे अतिथियों ने भी सराहा। कार्यक्रम में अधिष्ठाता प्रो.डॉ. मृदुला शुक्ल, अधिष्ठाता डॉ.नमन दत्त, डीएसडब्ल्यू डॉ. देवमाईत मिंज, सहायक कुलसचिव श्री राजेश कुमार गुप्ता सहित प्राध्यापकगण, अतिथि शिक्षक, संगतकार, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित थे।