Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
पॉलिटिक्स

स्वच्छता श्रृंगार योजना में भ्रष्टाचार की खींचतान के बाद विधायक ने संगठन के नेताओं व पार्षदों के साथ किया शौचालय का निरीक्षण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. गुरुवार को नगरीय प्रशासन के सचिव से सीएमओ पर कार्यवाही की मांग करने के बाद शनिवार को विधायक यशोदा वर्मा नगर में पालिका की व्यवस्था देखने मैदान में उतरी। इतवारी बाज़ार में गंदगी देखकर भड़क उठीं। मौके पर मौजूद सीएमओ प्रमोद शुक्ला को लोगों के सामने ही जमकर लताड़ लगाई। और कहा- पूरा ध्यान कमीशन खोरी में ही है या कुछ काम भी करोगे। विधायक ने कहा ये सब खैरागढ़ में नहीं चलेगा। फिर बोली स्वच्छता श्रृंगार के 3 लाख पालिका अध्यक्ष को दिये हो 2 लाख खुद रखे हो। इस मामले में तुम्हारा वीडियो है, दिखाऊं। जिस पर सीएमओ प्रमोद शुक्ला ने कहा कि वीडियो एडिटेड भी हो सकता है। मैं नहीं देखना चाहता। मौके पर पहुंची विधायक यशोदा से लोगों ने शौचालयों में फैली गंदगी की जमकर शिकायत की। इतवारी बाज़ार के रहवासियों ने बताया कि यहां सफाई होती नहीं है। सीएमओ झूठ बोल रहा है। इससे पहले विधायक ने सीएमओ शुक्ला से शौचालय में सफाई दिखाने के लिए कहा और शौचालय के अंदर ले गई जिसके बाद गंदगी देखकर विधायक का गुस्सा फूट पड़ा। विधायक ने सीएमओ से पूछ शोभा वेलफेयर सोसायटी को किस बात का भुगतान किया है। जब केयर टेकर ही नहीं है। जिस पर सीएमओ केयर टेकर के होने की बात कही और सफाई निरीक्षक टोडर सिंह को आवाज़ लगाई। टोडर ने बताया कि केयर टेकर खाना खाने गया है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि निलांबर वर्मा, मनराखन देवांगन, डॉ.अरुण भारद्वाज, पालिका के नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़ पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, कांग्रेस पार्षद शत्रुघन धृतलहरे, सुमन दयाराम पटेल, कांग्रेस नेता सोनू राम ढीमर, सूर्यकान्त यादव, रविंद्र सिंह, पूरन सारथी सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

Advertisement

खैरागढ़ के शौचालयों में बदस्तूर गंदगी का आलम

खैरागढ़ नगर पालिका के शौचालयों में बदस्तूर गंदगी का आलम है। भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद निरीक्षण में निकली विधायक यशोदा ने अमलीपारा, इतवारी बाज़ार, राजफैमिली, शिव मंदिर रोड, दाऊचौरा के सार्वजनिक शौचालयों का भी निरीक्षण किया और बदहाली से नाराज़ होकर कहा कि व्यवस्था नहीं सुधरी और सीएमओ पर कार्यवाही नहीं हुई तो इस मुद्दे पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

खैरागढ़ में 19 सार्वजनिक शौचालय पर सबका हाल बेहाल

खैरागढ़ नगर में 19 सार्वजनिक शौचालय हैं और सबका हाल बेहाल है। हर माह स्वच्छता श्रृंगार मद से 1 लाख 81 हज़ार आते है। 19 शौचालय के रख रखाव के लिए हर माह स्वच्छता श्रृंगार मद से 1 लाख 81 हजार रूपये का भुगतान रख रखाव के लिए किया जाता हैं। ज्ञात हो कि बीते 6 माह से राशि का भुगतान नहीं किया गया था लेकिन शिकायत है कि दीपावली के पहले एकमुश्त 10 लाख 93 हजार रुपए निकालकर राशि का बंदरबांट कर लिया गया जिसमें 5 लाख सबंधित ठेकेदार को देने के बाद बाकी बचे 5 लाख 93 हज़ार का बंटवारा पालिका के चुनिंदा जनप्रतिनिधि और अधिकारी के बीच हुआ ऐसा आरोप है। इस बीच विधायक ने कहा कि ये सही है कि शैलेंद्र वर्मा के कार्यकाल में भी जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। मामले में विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि कमीशन खोरी का वीडियो उनके पास है जिसे वह शीघ्र ही उजागर करेंगी। विधायक ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो पार्टी राजनीतिक सुचिता की बात करती है उनके कार्यकाल में ही सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी हो रही है। सच यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन की मंशा पर उनके नेता और अधिकारी ही बट्टा लगा रहे हैं। कांग्रेस में रहने के दौरान शैलेंद्र वर्मा के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के मामले में विधायक ने कहा कि ये सही है कि शैलेंद्र वर्मा के कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। जिसका खुलासा अब हुआ है लेकिन भाजपा वाशिंग मशीन बन गई है जिसमें शामिल होने के बाद पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा के सारे दाग धुल गये हैं।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page