सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ . स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के तहत जिले में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ खैरागढ़ में स्वच्छता की शपथ दिलाकर किया गया। यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में
जिला प्रशासन के सभी अधिकारी-कर्मचारी, इंदिरा कला संगीत विश्विद्यालय व विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बस स्टैंड में झाड़ू लगाकर स्वच्छता की शपथ ली गई। इस दौरान स्वच्छता रैली का भी आयोजन किया गया और लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई रखने का संदेश दिया गया। कलेक्टर, एसपी सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सेल्फी जोन में सेल्फी लेकर स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वच्छता सिग्नेचर बोर्ड में हस्ताक्षर भी किया। गौरतलब है कि पंद्रह दिनों तक चलने वाले इस अभियान में विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों, वार्ड, ग्राम व सरकारी कार्यालयों की सफाई की जायेगी। स्वच्छता ही सेवा स्लोगन को लेकर चलने वाले इस कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, एसपी त्रिलोक बंसल, वन मंडलाधिकारी आलोक तिवारी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, एएसपी नेहा पांडे, संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर, एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रमोद शुक्ला व जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, आम नागरिक सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
स्वच्छता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
स्वच्छता पखवाड़ा के पहले दिन कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, एसपी त्रिलोक बंसल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन विभिन्न वार्डाें में स्वच्छता का प्रचार-प्रसार कर कचरा संग्रहण भी करेगा।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता अभियान के तहत किया पौधारोपण
स्वच्छता पखवाड़ा के पहले दिन स्वच्छता ही सेवा को दृष्टिगत रखते हुए व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए शिव मंदिर के समीप कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने एक पेड़ मां के नाम जामुन का पौधा लगाया वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और वहां उपस्थित अधिकारियों ने विभिन्न फलदार और छायादार पौधे का रोपण किया साथ ही धरती को हरा-भरा रखने का संदेश दिया।