Advertisement
धर्म

स्थापना से पूर्व गणेश की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे मूर्तिकार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. आगामी 7 सितंबर को देशभर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। स्थापना से पूर्व मूर्तिकारों द्वारा भगवान गणेश की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विघ्नहर्ता लोगों के घर-घर विराजेंगे वहीं शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न चौक-चौराहों पर श्री गणेश की प्रतिमा स्थापना के लिये साज-सज्जा की तैयारियां चल रही है। नगर के मूर्तिकारों ने बताया कि बप्पा की मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस वर्ष अलग-अलग साइज के अनुसार मूर्तियों का दाम तय किया गया है। मूर्तिकारों द्वारा गणपति की विभिन्न स्वरूपों की प्रतिमाएं तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि मूर्ति को तैयार करने में इस समय महंगाई का असर दिख रहा है। मूर्ति बनाने के लिए खैरागढ़ की आमनेर, पिपरिया व मुस्का नदी के तट सहित आसपास के इलाकों से मुलायम मिट्टी मंगाई जाती है। ज्ञात हो कि इन दिनों जिले के भक्तों में गणपति उत्सव को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है और खैरागढ़ जिला मुख्यालय सहित छुईखदान, गंडई, बाजार अतरिया, मुढ़ीपार, ठेलकाडीह, जालबांधा, सड़क अतरिया, पैलीमेटा, उदयपुर व साल्हेवारा सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में प्रतिमा स्थापना के लिये विशेषतौर पर पंडाल लगाकर साज-सज्जा की जा रही है और स्थापना के लिये गणपति पंडालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page