स्टेशनरी सामान के फर्जी बिल भुगतान के आरोप को भाजपा ने बताया निराधार
कहा बिल में जीएसटी नंबर का लिखा होना जरूरी नहीं
दुकानदार के विवेक पर है पुराने बिल को पहले क्लियर करे या नहीं
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. श्रीराम प्रिंटर्स पर स्टेशनरी सामान के नाम पर फर्जी बिल भुगतान किये जाने कांग्रेसियों द्वारा आरोप लगाया गया जिसे निराधार बताते हुये भाजपा की प्रतिक्रिया आयी है। भाजपा नेता विकेश गुप्ता ने कहा कि यह आरोप सरासर गलत है। नगर पालिका को सामानों की आवश्यकता थी इसलिए उन्होंने मंगाया होगा। इस तरह दवाब वाला काम कांग्रेसी करते हैं भाजपाई नहीं करते। उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले नगर पालिका में कांग्रेस की सरकार थी तब उनके नेताओं ने राजनीतिक दबाव बनाकर बिना सामान की सप्लाई किए फर्जी बिल लगाकर लाखों रूपये निकाले हैं। बिना जीएसटी बिल के भुगतान को लेकर श्री गुप्ता ने कहा कि इस बारे में श्रीराम प्रिंटर्स के प्रोपाइटर दिनेश गुप्ता से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि फर्म खुलने के बाद ही पहले गोमास्ता लायसेंस फिर जीएसटी नंबर एलाट होता है। फर्म को बिल की जरूरत पड़ी होगी तो उन्होंने बिल प्रिंट कराया होगा। बिल में जीएसटी नंबर लिखना जरूरी नहीं होता, अगर बिल बुक में जीएसटी नम्बर नहीं है तो उसको प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता है। श्री गुप्ता ने आगे कहा कि दुकानदार के विवेक पर है कि वह पुराने बिल को पहले क्लियर करे या ना करे। नगर पालिका के सरकारी विभाग होने के कारण भरोसा रहा होगा की बिल आज नहीं तो कल क्लियर हो जाएगा इस कारण पुराने बिल को क्लियर कराए बिना सामान सप्लाई किया होगा। कभी-कभी कोई दस्तावेज, पंजी, स्टेशनरी सामान की अचानक आवश्कता पड़ती है तो आनन-फानन में मांगते है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी पालिका कर्मचारी ही बता पाएंगे।