स्टेट हाईवे में संचालित ढाबे में अवैध शराब, संचालक रंगे हाथों गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस ने ग्राम मालूद स्थित एक ढाबे में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब परोसने वाले होटल संचालक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 36(C) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी अनुसार पुलिस की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मालूद के एक ढाबे में बिरेश शोरी नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है और शराब पीने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। सूचना की पुष्टि के लिये गवाह महेश वर्मा और विवेक ठाकुर को BNSS की धारा 179 के तहत नोटिस देकर साथ लिया गया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए ढाबे पर छापेमारी की जहां बिरेश शोरी (उम्र 42 वर्ष) निवासी ग्राम गेण्ड्रा को देशी शराब परोसते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस की इस अचानक कार्रवाई से मौके पर शराब पी रहे कुछ लोग फरार हो गए।ढाबे से पुलिस ने 50 एमएल देशी प्लेन शराब की एक पौवा शीशी, तीन पानी के पाउच और तीन डिस्पोजेबल गिलास जब्त किए हैं। पुलिस ने सभी जब्त सामग्री को गवाहों की उपस्थिति में ज़ब्त कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version