Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
MMC

स्कूल से नदारद रहने वाला शिक्षक अंततः निलंबित

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. बिना सूचना दिए दो महीने से नदारद शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। बता दे कि लगातार दो महीने से विभाग को बिना सूचना दिए अनुपस्थित शिक्षक के खिलाफ लगातार शिकायत बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों सहित शाला प्रबंधन समिति सदस्यों ने कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा को शिकायत आवेदन सौंपा था जिसके बाद हरकत में आए शिक्षा विभाग ने महज दो दिन के भीतर जांच पूरी कर शिक्षक को निलंबन आदेश थमा दिया है। जानकारी अनुसार ब्लॉक के शासकीय प्रा.शा. साल्हेभर्री में पदस्थ शिक्षक घनश्याम दास बंजारे दो महीने से बिना सूचना नदारद था और कभी कभार स्कूल आने के दौरान वह शराब के नशे में धुत्त रहता था। शराब पीकर स्कूल आने और लगातार स्कूल से नदारद रहने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा पहले भी जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई थी। मामले में विभाग ने जांच कार्रवाई भी की लेकिन मामला प्रमाणित पाए जाने के बाद उक्त शिक्षक घनश्याम दास बंजारे द्वारा भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने, नियमित स्कूल आकर अध्यापन कराने के लिखित माफीनामा देने पर विभाग ने क्षमा कर दिया था इसके बाद भी शिक्षक की आदतो मे कोई सुधार नहीं हुआ। एक फरवरी से उसके नदारद रहने के चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्टर से उसे स्कूल से हटाने और कड़ी कार्रवाई की मांग की।

दूसरी बार निलंबित हुआ है लापरवाह आरोपी शिक्षक

कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देश पर गठित विभागीय जांच दल ने ग्रामीणों की शिकायत को सही पाया और जांच प्रतिवेदन में आरोप सही होने की पुष्टि की जिसके बाद डीईओ लालजी द्विवेदी ने सहायक शिक्षक एलबी घनश्याम दास बंजारे को निलंबित कर बीईओ आफिस अटैच कर दिया है। गौरतलब है कि घनश्याम दास बंजारे इससे पहले ब्लॉक के करेलागढ़ प्रा.शा. में पदस्थापना के दौरान भी शराब पीकर स्कूल आने, स्कूल में अध्यापन कार्य नहीं करने-कराने ग्रामीणों की शिकायत और आंदोलन की सूचना पर उसे निलंबित कर ग्राम साल्हेभर्री भेजा गया था लेकिन यहां भी उसने अपने आचरण में कोई सुधार नहीं किया जिसके चलते उसे दोबारा निलंबित होना पड़ा है। ग्रामीणों को आरोप है कि लगातार शिकायत के बाद भी शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी उस पर कारवाई करने से बच रहे थे लेकिन कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने उनकी समस्या सुनी और बच्चों के भविष्य को देखते हुए विभाग को फटकारा जिसके बाद निलंबन की सख्त कार्रवाई आरोपी शिक्षक पर की गई है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज
Back to top button

You cannot copy content of this page