स्कूल के सामने शराब दुकान! विधायक प्रतिनिधि अरुण भारद्वाज का सवाल- बच्चों के भविष्य पर क्यों डाली गई बोतल की परछाईं

सत्यमेव न्यूज जालबांधा. शिक्षा और संस्कारों के आंगन में अब शराब की दुकान! जालबांधा गांव में स्कूल के सामने शराब दुकान खोलने को लेकर बवाल मच गया है। स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद दुकान का उद्घाटन कर दिया गया। यह शराब दुकान कबीर विद्या मंदिर और गुरुकुल विद्यापीठ जैसे स्कूलों से मात्र 200 मीटर की दूरी पर खोली गई है, जबकि नियमानुसार कम से कम 500 मीटर की दूरी अनिवार्य है। इस फैसले को लेकर कांग्रेस नेता एवं विधायक प्रतिनिधि अरुण भारद्वाज ने भाजपा पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा भाजपा हर काम के लिए शुभ मुहूर्त देखती है क्या स्कूल के सामने शराब दुकान खोलने के लिए भी इनकम का मुहूर्त देखा गया था? यह बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है। श्री भारद्वाज ने बताया कि शराब दुकान खोलने का विरोध पहले दिन से किया जा रहा था। अभिभावकों और शिक्षकों का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा, मानसिक स्थिति और शिक्षा पर इसका गहरा असर पड़ेगा। इसके बावजूद प्रशासन ने आंखें मूंद लीं। हमें पहले बताया गया था कि दुकान स्कूल से काफी दूर खुलेगी लेकिन अब यह 200 मीटर के भीतर है। साथ ही, आसपास चखना सेंटर भी खुलने की तैयारी ह, जिससे स्कूल का वातावरण खराब होगा। विधायक प्रतिनिधि अरुण भारद्वाज ने साफ कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा और संस्कारों को ताक पर रखकर सिर्फ कमाई पर ध्यान दे रही है। भविष्य के कंधों पर बोतल का बोझ डालने का काम हो रहा है।