
सरकार शिक्षा पर नहीं मदिरापान कराने दे रही ध्यान
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. स्कूल के पास शराब दुकान खोले जाने को लेकर विरोध सामने आ रहा है। शराब दुकान के विरोध में प्राचार्य व ग्रामीण सोमवार को ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ की साय सरकार आगामी 1 अप्रैल 2025 से नई आबकारी नीति लागू करने जा रही है इसी नीति के तहत प्रदेश में 67 नई शराब दुकानें खुलेंगी जिनमें अविभाजित राजनांदगांव जिले में 6 नई शराब दुकानें खुलने का प्रस्ताव पारित हुआ है जिसमें केसीजी जिले के जालबांधा में भी नई शराब दुकान खोलने की तैयारी चल रही है जिसके लिए जमीन ग्राम पंचायत को देनी है लेकिन जिस जगह पर ग्राम पंचायत जालबांधा द्वारा शराब दुकान के लिए जमीन दी जा रही है उसके 500 मीटर के क्षेत्र में ही कबीर विद्या मंदिर, गुरुकुल विद्यापीठ व शासकीय नवीन महाविद्यालय स्थित है और वस्तुत बताया जा रहा है कि शराब दुकान खुलने से नई पीढ़ी का निर्माण करने वाले इन शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों पर बुरा असर पड़ेगा साथ ही मदिरा प्रेमी और विद्यार्थी एक ही रास्ते से होकर गुजरेंगे जिससे हादसा होने की भी संभावना है। इसी विषय को लेकर कबीर विद्या मंदिर के प्राचार्य ताम्रध्वज वर्मा, विद्यालय स्टॉफ व ग्रामीण आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर के नाम अतिरिक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शराब दुकान का स्थान परिवर्तन करने की मांग की है और छात्रों तथा भावी पीढ़ी की भलाई के लिए इस दिशा में उचित कार्यवाही करने की मांग की है।