सोने की पत्ती व मोबाईल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
दो आरोपी मौके से हुये फरार
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम मुंहडबरी में घर में रखे मोबाईल तथा सो रही महिला के गले से सोने की पत्ती काटकर भाग रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार ग्राम मुंहडबरी निवासी छोटूराम बघेल ने छुईखदान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बुधवार 24 अगस्त की रात उसकी बुआ जय ललिता मांडले खाना खाकर एक कमरे में सोयी हुई थी इस दौरान करीबन 11:30 बजे तीन चोर कमरे में घुसे और आलमारी के लॉकर से 2400 रूपये एवं तकिया के पास रखे सैमसंग कंपनी का मोबाईल कीमत 2000 रूपये सहित एक नग वीवो कंपनी का मोबाईल कीमत 2000 रूपये के साथ उसके बुआ के गले से एक नग सोने की पत्ती कीमत 2500 रूपये को कैची से काटकर भाग रहे थे.
इसी दौरान युक छोटू की नींद खुल गई और उसने आवाज लगाई जिसे सुनकर तीनों चोर घर से निकलकर भाग रहे थे तभी एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया तथा शेष दो आरोपी मोटर सायकल में फरार हो गये. आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम भगवती पारधी पिता स्व.प्यारे बाबू पारधी उम्र 55 साल निवासी बिरझापुर थाना धमधा जिला दुर्ग का रहने वाला बताया वहीं अन्य दो साथी का नाम सुनील पारधी व प्रकाश पारधी बताया जिसे पकडक़र पुलिस के हवाले किया गया. पुलिस ने भगवती पारधी के पास से चोरी का सामान एक नग सैमसंग कंपनी का मोबाईल, एक नग सोने की पत्ती तथा एक नग छोटी कैची को बरामद कर लिया और तीनों आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.