सोनेसरार गौठान में मना गौरव दिवस

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जिला मुख्यालय में समारोहपूर्वक गौरव दिवस का आयोजन संपन्न हुआ. सोनेसरार स्थित सरकारी गौठान में नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने गौरव दिवस का आयोजन संपन्न कराया. इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष अब्दुल रज् जाक खान, सभापति पुरूषोत्तम वर्मा, दीपक देवांगन, शत्रुहन धृतलहरे, दिलीप लहरे, सुमन दयाराम पटेल, सुमित टांडिया, दिलीप राजपूत, राधे पटेल सहित डिप्टी कलेक्टर नेहा विश्वकर्मा, सीएमओ सूरज सिदार व पालिका प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे. सर्वप्रथम गौरव दिवस पर टेलीविजन के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का सीधा प्रसारण प्रस्तुत किया गया जहां प्रदेश सरकार की 4 वर्षीय उपलब्धियों को उपस्थितजनों ने सुना. मौके पर कुछ एक आम नागरिकों के साथ सफाई कार्य में संलग्र पालिका की दीदियां व महिला समूह की महिलाएं मौजूद थी.
गौठान में होगी आलू की खेती
गौरव दिवस के अवसर पर सीएमओ सूरज सिदार ने बताया कि पालिका के गौठान में आलू की खेती की शुरूआत की जायेगी. लगभग डेढ़ एकड़ के रकबे में आलू की फसल बोयी जायेगी. इसके लिये पालिका प्रशासन ने प्रारंभिक तैयारियां पूर्ण कर ली है. श्री सिदार ने बताया कि आलू की खेती से गौठान व स्वच् छता दीदियों की आय में वृद्धि होगी. उन्होंने बताया कि पैरादान के तहत किसान भाईयों द्वारा गौठान में मवेशियों के लिये पर्याप्त चारे की व्यवस्था बनाई गई है वहीं गौठान में शेड के साथ ही मवेशियों के लिये पानी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध की गई है वहीं दूसरी ओर गोबर से लगातार वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण कार्य किया जा रहा है.