सोनेसरार के वार्डवासियों ने कलेक्टर से की स्थाई पट्टे की मांग

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के वार्ड क्र.14 सोनेसरार वार्ड में पट्टा वितरण में भेदभाव करने तथा वर्षों से स्थाई पट्टा प्रदान नहीं किये जाने से नाराज वार्डवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर स्थाई पट्टे की मांग की है. कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर को ज्ञापन सौंपकर गंगोत्री पटेल, अनूभ बंजारे, अंजू बोरकर, ललिता, जमुना खुटेल, कला बाई, सरस्वती, सावनबाई, गणेशी, पूर्णिमा बाई, शांति, प्रमिला, सरस्वती व जानकी बाई सहित वार्डवासियों ने बताया है कि नगर के सभी वार्डों के पात्र हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया गया है लेकिन सोनेसरार वार्ड में सडक़ के दूसरे छोर के हितग्राहियों को पट्टा वितरण करने में स्थानीय प्रशासन द्वारा भेदभाव किया जा रहा है. वार्डवासियों ने बताया कि सभी का परिवार शुरूआत से ही वार्ड में निवास कर रहे हैं. इसके बाद भी आज तक उन्हें स्थाई पट्टे का वितरण नहीं किया गया है.

Exit mobile version