
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। कांग्रेस नेतृत्व पर की जा रही कथित कार्रवाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मंगलवार 2 दिसंबर को खैरागढ़ में प्रधानमंत्री और ईडी का पुतला दहन किया जाएगा। जिला, ब्लॉक और शहर कांग्रेस कमेटियों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर शामिल होंगे। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को निशाना बना रही है। जिला अध्यक्ष कोमल दास साहू ने कहा कि यह आंदोलन लोकतांत्रिक मूल्यों और विपक्ष की आवाज़ दबाने के प्रयासों के खिलाफ है और यदि केंद्र सरकार ऐसी कार्रवाई बंद नहीं करती तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।