सोना और चांदी लेने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, जाने सोने चांदी का नया रेट क्या हैं
सत्यमेव न्यूज़ /एजेंसी. अगर आप भी सोना या चांदी (Gold-Silver) खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी अच्छी खबर है. दरअसल, विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने-चांदी की दरों में गिरावट दर्ज की गई है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 52,847 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी के रेट भी कम हो गए हैं और अब यह 61,075 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.
जानें क्या है आज सोने का भाव
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 408 रुपये टूटकर 52,847 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,255 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
कैसे करें सोने की शुद्धता की जांच
आप घर बैठे बीआईएस केयर ऐप (BIS Care App) के जरिए सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. अगर सोने का लाइसेंस नंबर, हॉलमार्क या रजिस्ट्रेशन नंबर गलत है तो आप इसकी शिकायत सीधे सरकार को कर सकते हैं. शिकायत दर्ज होने के बाद इस मामले में क्या कार्रवाई हुई इसकी जानकारी भी आपको मिलती रहेगी.