सेवानिवृत्त के दिन ही शासकीय कर्मचारियों को डीएफओ ने सौंपा पेंशन प्राधिकार पत्र
वन मंडल खैरागढ़ की अभिनव पहल
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. वनमंडल कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार 30 जून 2024 को सहायक ग्रेड-3 जोइधा राम यादव एवं वनपाल ठाकुर राम बारले के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें ससम्मान विदाई दी गई. इस अवसर पर सेवानिवृत्त के दिन ही शासकीय सेवक को पीपीओ ( पेंशन प्राधिकार) पत्र एवं देय स्वत्वों के भुगतान आदेश सौंपा गया. विदाई समारोह की अध्यक्षता वनमंडल अधिकारी आलोक कुमार तिवारी ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उप प्रबंध संचालक राकेश कुमार तिवारी उपस्थित रहे. समारोह के दौरान सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया एवं जीवन पर्यंत वन विभाग में उनके अमूल्य सेवा का स्मरण किया गया. इस अवसर पर वनमंडल अधिकारी आलोक कुमार तिवारी ने कहा कि सेवानिवृत्ति के दिन ही पीपीओ आदेश और देय स्वत्वों का भुगतान आदेश का मिलना निश्चित रूप से अच्छी पहल है, उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के स्वस्थ और दीर्घ जीवन के लिये अपनी शुभकामनाएं देते हुये कहा कि इन्होंने सेवाकाल के दौरान अपने दायित्वों का पूरी गंभीरता से पालन किया यह किसी भी योग्य व ईमानदार कर्मचारी की कर्तव्यनिष्ठा का परिचायक है. इनके कार्यशैली से सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है. उप प्रबंध संचालक राकेश कुमार तिवारी ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुये कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है. इनके सेवानिवृत्त होने से हम लोगों को इनकी कमी खलेगी. उन्होंने कहा कि शासकीय सेवा में सेवानिवृत्ति एक निश्चित प्रक्रिया है. इसमें कर्मचारी को सरकारी दायित्वों से मुक्त कर परिवार का मुखिया का दायित्व निभाने का मौका दिया जाता है. कार्यक्रम का सफल संचालन मिलीन्द कुमार वैद्य, सहायक ग्रेड-2 ने किया गया. इस अवसर पर रमेश कुमार टंडन, एम.एल. लहरे, टीआर राहंगडाले, एसजी जिलानी, खिलेश्वर सिंह ठाकुर, किशोर कुमार निषाद, सुनीता नेताम, रमेश कुमार ठाकुर, शेख अलीम, सूरज लाल तारम, विनीता सिंह, यितेन्द्र बनर्जी, अंकुश मोरे, वीणा टंडन, कु रोशनी चंद्रिकापुरे, कु. यशस्वी सिंह, मुकेश राजपूत, अनिल कुमार नामदेव, रवि यादव, संदीप कंड़रा, कैलाश देशमुख, रमेश नामदेव, चेतन गोड़, दुर्गा बाई निषाद, लता बाई यादव, रामलाल यादव, दीपक घुर्वे, पैलेश यादव, गीता रजक, राकेश साहू, नोमेश वर्मा, अमित कुमार, राकेश श्रीवास्तव, नारायण वर्मा सहित कार्यालयीन एवं क्षेत्रीय कर्मचारीगण उपस्थित रहे.