सेजेस के संविदा शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

कम वेतनमान और नियमितिकरण की मांग को लेकर उठाई आवाज
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें संविदा शिक्षकों और कर्मचारियों की दो प्रमुख मांगों को तत्काल पूरा करने की अपील की है। ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में वर्ष 2020 से संविदा के आधार पर शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है लेकिन सीमित मानदेय के चलते इन शिक्षकों और कर्मचारियों को आर्थिक और मानसिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नियमित वेतन वृद्धि एवं वेतनमान निर्धारण की समस्या को लेकर संघ का कहना है कि वर्तमान में प्राप्त वेतन सेवाओं की गुणवत्ता और अनुभव के अनुरूप नहीं है। अतः उन्हें अन्य विभागों के समकक्ष, पदनाम, योग्यता एवं अनुभव के आधार पर वेतनमान प्रदान किया जाए। शिक्षा विभाग में समायोजन (नियमितिकरण) को लेकर संघ का यह भी कहना है कि विगत चार वर्षों से ये संविदा शिक्षक राज्य सरकार की नीतियों के अनुसार पूरी निष्ठा से सेवा दे रहे हैं। ऐसे में इन्हें शिक्षा विभाग में समायोजित किया जाना न्यायसंगत होगा। इस संबंध में पूर्व शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा भी सकारात्मक प्रयास किए गए हैं। संघ ने ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया कि यदि इन मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो प्रदेश भर के संविदा शिक्षक और कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान हस्ताक्षरित प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मांगों पर शीघ्र कार्रवाई कर राहत देने की अपील की। इस दौरान केसीजी जिला अध्यक्ष अंकुर मिश्रा,
जिला उपाध्याक्ष रईस फातमा सिद्दीकी, मनोज पटेल, संगीता ठाकुर, भोजराम वर्मा, प्रेरणा केशरवानी, देवेन्द्र वासनिक, जसबीर सिंह, बरखा जनबंधु, पूजा तम्बोली, प्रज्ञा कामडे, रिया देवांगन, सोमेंद्र साहू, सुहासिनी कंवर सहित संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।